रांची। राजद प्रमुख और चारा घोटोले के सजायाफ्ता लालू प्रयाद यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई अब 5 फरवरी को होगी। इस मामले में 29 जनवरी को हुई सुनवाई के दौरान सीबीआई ने अदालत से समय मांगा।
लालू प्रसाद यादव को जमानत याचिका पर जस्टिस अपरेश सिंह की अदालत में सुनवाई हुई। यह मामला दुमका कोषागार से जुड़ा है। इसमें लालू प्रसाद यादव को 7-7 साल की सजा हुई है।
जमानत के लिए सजा की आधी अवधि गुजर जाने को आधार बनाया गया है। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 5 फरवरी की तारीख निर्धारित की है। सीबीआई को 5 फरवरी से पहले जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है।