गोस्सनर कॉलेज का मूल्‍यांकन करने पहुंची नैक की चार सदस्‍यीय टीम

झारखंड शिक्षा
Spread the love

रांची। राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) की चार सदस्यीय टीम गुरुवार को गोस्सनर कॉलेज पहुंची। टीम दो दि‍नों तक कॉलेज के विभिन्‍न विभागों का मूल्यांकन करेगी। इसके बाद अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। इसके आधार पर कॉलेज को रेटिंग दी जाएगी।

टीम का स्वागत हुआ। इसके बाद कॉलेज के प्राचार्य डॉ सिद्धार्थ कुमार एक्का , वर्सर डॉ रॉयल डांग और आइक्यूएसी के को-ऑर्डिनेटर प्रो विनय जॉन के साथ बैठक हुई। विभिन्न विषयों पर बातचीत हुई। इसके पश्चात आइक्यूएसी (इंटरल क्वालिटी एसूरेंस सेल) के सदस्यों द्वारा बनाये गये पीपीटी को टीम ने देखा। कॉलेज परिसर का भौतिक सत्यापन किया। टीम के दौर की शुरुआत साइंस बिल्डिंग के आइक्यूएसी रुम से हुई। फिर विज्ञान संकाय अंतर्गत सभी विभागों का भौतिक सत्यापन करने के साथ विभागाध्य और प्रोफेसरों से बातचीत की।

लंच के बाद टीम के सदस्‍यों ने आर्ट्स और कॉमर्स संकाय के सभी विभागों का भौतिक सत्यापन किया। लाइब्रेरी का दौरा किया। पुस्तकों की जानकारी ली। शिक्षकों के साथ बैठक की। मौके पर शासी निकाय के सचिव डॉ प्रेमानंद सोरेन, आर्ट्स डीन डॉ रानी तिर्की, साइंस डीन डॉ एसआर महतो, कॉमर्स डीन आर डांग और आइक्यूएसी को-ऑर्डिनेटर प्रो विनय जॉन मौजूद थे।

नैक टीम किसी भी शैक्षणिक संस्था की शैक्षिक प्रक्रियाओं का प्रदर्शन, पाठ्यक्रम, कार्यान्वयन, छात्रों के परिणाम, संकाय सदस्यों के अनुसंधान कार्य एवं प्रकाशन, बुनियादी सुविधा और संसाधनों की स्थिति, प्रशासनि‍क व्यवस्था के साथ आर्थिक स्थिति का निरीक्षण करती है।