रांची। कोल इंडिया की सहायक कंपनी सीसीएल के सीएमडी को बीसीसीएल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। केंद्रीय कोयला मंत्री ने इसकी मंजूरी दे दी है। इसके बाद कोयला मंत्रालय ने 28 जनवरी को कोल इंडिया चेयरमैन को भी इसकी सूचना दे दी है।
31 जनवरी को रिटायर करेंगे गोपाल
बीसीसीएल के वर्तमान सीएमडी गोपाल सिंह 31 जनवरी को रिटायर हो रहे हैं। इसके बाद सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद 1 फरवरी, 2021 को पद संभालेंगे। जारी आदेश में लिखा गया है कि छह माह या नियमित नियुक्ति होने तक वे सीएमडी के प्रभार में रहेंगे।
बीसीसीएल में रहे हैं सीएमडी
सीसीएल के वर्तमान सीएमडी पीएम प्रसाद बीसीसीएल के सीएमडी रह चुके हैं। उनकी नियुक्ति बीसीसीएल के सीएमडी के तौर पर ही हुई थी। बाद में सीसीएल में तबादला कर दिया गया था।
नियुक्ति प्रक्रिया है जारी
बीसीसीएल के सीएमडी के पद के लिए नियुक्ति प्रक्रिया जारी है। लोक उद्यम चयन बोर्ड ने इस पद के लिए अफसरों से आवेदन मांगे हैं। जल्द ही इंटरव्यू होने की संभावना भी है।