पूर्णिया जिले की सदर थाना पुलिस ने दमका चौक स्थित एक गोदाम में शराब की खेप स्टॉक करने के दौरान छापेमारी कर शराब जब्त की। पुलिस ने ट्रक से शराब की खेप रखते हुए 12,338 लीटर शराब के साथ चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
जिले के अंदर स्टॉक कर रखी गयी शराब की सबसे बड़ी खेप बताई जा रही है। मामले में पुलिस ने छानबीन कर इस शराब कारोबार से जुड़े दस लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। मामले में पुलिस ने बताया कि दमका स्थित रामकिशोर अग्रवाल के लाल गोदाम में शराब स्टॉक करने की सूचना मिली थी।
सूचना के आधार पर पुलिस टीम रेकी कर छापेमारी करने पहुंची। छापेमारी के दौरान पुलिस गोदाम में कई ब्रांड की शराब की बड़ी खेप देखकर दंग रह गई।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वहां मौजूद केयर टेकर सहित अन्य लोगों को गिरफ्तार किया।