आजसू पार्टी के प्रधान कार्यालय का उद्घाटन किया पूर्व विधायक ने

झारखंड
Spread the love

लोहरदगा। आजसू पार्टी का जिला प्रधान कार्यालय ब्लॉक मोड़ के समीप रविवार को खुला। पूर्व विधायक कमल किशोर भगत ने इसका उद्घाटन कि‍या। इस अवसर पर उन्‍होंने कहा कि यह प्रधान कार्यालय की जनता के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इससे जनता की समस्याओं का निराकरण करने की कोशिश की जाएगी। जनमानस की समस्या एवं जिले के विकास के लिए आजसू पार्टी मुखर होकर आंदोलन की तैयारी करेगी।

उद्घाटन समारोह में केंद्रीय उपाध्यक्ष हसन अंसारी, नीरू शांति भगत, सूरज अग्रवाल, अंजू देवी, राजू गुप्ता, अनीता साहू, ओम भारती, आशा सोनी, किरण सिंह, हेमलता कुमारी, सुखी उरांव, सीता उरांव, मालती टोप्पो, हेमंती देवी, मीणा उरांव, विश्वनाथ उरांव, कबीर अंसारी, मोहम्मद जावेद, मुरारी कुमार, रामविलास उरांव, विलियम कुजुर, मोतिउर रहमान, दिलीप साहू, मनोज उरांव, विजेंद्र बड़ाईक, शशि कुमार, देवेंद्र साहू, कलीम खान, अशोक साहू, मुमताज अंसारी, मोहम्मद शाहिद अंसारी, महेंद्र महतो, जहांगीर आलम, राम नारायण प्रसाद, सहित भाजपा से आजसू में शामिल नेता लाल अनूप नाथ शाहदेव, रामचंद्र गिरी, अरविंद पाठक, सीताराम उरांव, नंद किशोर साहू, नीरज गुप्ता, संजय महतो, रामदेव भगत, भैया राम उरांव शामिल थे।