योगेश कुमार पांडेय
गिरिडीह। जिले के जमुआ प्रखंड के खांडीडीह ग्राम की बिजली विभाग ने सोमवार को काट दिया। विभाग के अभियंता दुर्गेश नंदन सहाय ने बताया कि उक्त पूरे गांव में बिजली बिल पिछले कई माह से बकाया था। विभाग के कर्मी दर्जनों बार उक्त गांव के ग्राहकों से बकाया बिल जमा करने का आग्रह किया। इसके बाद भी बिल का भुगतान नहीं किया गया।
अभियंता ने कहा कि आज भी विभाग के कर्मियों द्वारा उक्त ग्राम में बिल वसूली कैंप लगाया था। इसके बाद भी किसी ग्राहक ने बिजली बिल जमा नहीं किया। तब बाध्य होकर पूरे गांव की बिजली काटनी पड़ी। उन्होंने कहा कि गांव के लोग जिस दिन बिल जमा कर देंगे, उसी दिन से बिजली बहाल कर दी जाएगी। मौके पर बिजली कर्मी सुरेश कुमार राणा, सरफराज आलम, सद्दाम अंसारी, जहांगीर आलम, अकबर अली सहित कई अन्य शामिल थे।