एटीएम कार्ड खरीदकर साईबर क्राइम को देते थे अंजाम, आठ गिरफ्तार

अपराध झारखंड मुख्य समाचार
Spread the love

  • झारखंड की उपराधानी दुमका की घटना, नकद सहित कई सामग्री बरामद

उपेंद्र गुप्‍ता

दुमका। झारखंड की उप राजधानी दुमका के विभिन्न स्थानों में छापेमारी कर आठ साईबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। ये एटीएम कार्ड खरीदकर साईबर क्राईम को अंजाम देते थे। उनके पास से नकद राशि, फर्जी सिमकार्ड, एटीएम कार्ड सहित अन्‍य सामग्री बरामद हुई है। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा ने 2 जनवरी को प्रेस को दी।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक विजय कुमार के नेतृत्व में छापेमारी के लिए एक टीम का गठन किया गया था। छापेमारी दल द्वारा विवेक कुमार मंडल, निजाम अंसारी, मुकेश मंडल, कौशल कुमार, जियाउल अंसारी 1, जियाउल अंसारी 2, सलाम अंसारी और नेमुल अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। साईबर अपराधी दुमका, जामताड़ा एवं गोड्डा जिले के रहने वाले हैं।

गिरफ्तार अपराधियों के पास से 1,47,300 रुपये नकद, 34 फर्जी सिमकार्ड, दस मोबाइल फोन, 29 एटीएम कार्ड, पांच बैंक पासबुक और एक पालीथीन रबड़ बरामद हुआ है। उसे जब्त कर लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराधकर्मी कश्मीर में काम करने जाने वाले मजदूरों के मेट से संपर्क कर उनके एटीएम कार्ड ऊंचे दामों पर खरीदते हैं। एटीएम कार्ड से संबंधित बैंक खाता में क्राईम का रुपया हस्तांतरित करते हैं। फिर उसी एटीएम कार्ड का इस्तेमाल साईबर क्राईम कर रुपये की निकासी में करते हैं।

श्री लकड़ा ने बताया कि इन अपराधियों का आसान निशाना आइसीआइसीआइ बैंक होता है, क्योंकि इस बैंक के द्वारा रुपये निकासी पर ओटीपी नहीं मांगा जाता है। एटीएम से निकासी की सीमा एक लाख पचास हजार रुपया प्रतिदिन है। इनके पास से जब्त मोबाइल फोन में साईबर क्राईम कर रुपये के लेन-देन का स्क्रीनशॉट भी पाया गया है। इनमें से दो अपराधी आसनसोल (पश्चिम बंगाल) और रांची में पूर्व में जेल भी जा चुके हैं।

छापेमारी दल में पुलिस उपाधीक्षक विजय कुमार,परि पु०अ०नि० श्यामल कुमार मंडल, राजेश कुमार, अरविंद कुमार राय, मिथुन किस्कू, स०अ०नि० अशोक मिश्रा, दीपक कुमार, अमित कुमार, बबन प्रसाद सिंह और सशस्त्र बल के सदस्य शामिल थे।