कोरोना का साइड इफेक्ट, महिला कांस्टेबल की नाक तोड़ी

अन्य राज्य अपराध
Spread the love

जयपुर। कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार की ओर से दि‍शा-नि‍र्देश जारी किये गये हैं। कई लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं। निर्देश का पालन करने के लिए दबाव देने पर बिफर जा रहे हैं। ऐसा ही एक वाक्या राज्य की राजधानी के गलतागेट थाना इलाके में स्थित सार्वजनिक पार्क में सामने आया।

यहां कोरोना गाइडलाइन की पालना कराने के लिए निर्भया स्क्वायड में तैनात महिला कांस्टेबल को एक युवक को टोकना भारी पड़ गया। टोकने से नाराज युवक ने लोहे की क्लिप पहनकर महिला कांस्टेबल की नाक पर घूंसा मारकर उसकी नाक की हड्डी तोड दी। मौके से भागने लगा। हल्ला मचने पर लोगों ने पीछा कर युवक को धर दबोचा। उसे गलतागेट थाना पुलिस को सौंप दिया। इस हमले में महिला कांस्टेबल को अस्पताल पहुंचाया गया। गलतागेट थाने में कांस्टेबल की तरफ से सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने और मारपीट का मामला दर्ज करवाया गया है।

जांच अधिकारी एएसआई मोहन लाल ने बताया कि निर्भया स्क्वायड में तैनात महिला कांस्टेबल सोनू ने मामला दर्ज कराया है कि वह महिला कांस्टेबल संजना के साथ गलता गेट थाना इलाके के ग्रीन वैली पार्क के पास ड्यूटी पर तैनात थी। इसी दौरान पार्क में एक युवक आया जो शोर करने लगा, जिसकी शिकायत कुछ महिलाओं ने कांस्टेबल सोनू को की। जिस पर सोनू ने पार्क में जाकर युवक को शोर नहीं करने और इसके साथ ही युवक के मास्क नहीं लगाने पर उसे कोरोना गाइडलाइन की पालना करने और मास्क पहनने के लिए कहा। महिला कांस्टेबल के टोके जाने पर युवक गुस्से से आग बबूला हो गया। उसने अपनी जेब से एक धातु की बनी क्लिप निकालकर हाथों में पहनी और सोनू के चेहरे पर एक के बाद एक तीन मुक्के मारे। हमले में सोनू की नाक की हड्डी टूट गई। वह गंभीर रूप से घायल होने के बाद पार्क में अचेत होकर गिर गई।
कांस्टेबल पर हमला करने के बाद हमलावर पार्क से भाग कर बाहर निकला और अपनी बाइक पर बैठकर भागने लगा तो पार्क में मौजूद अन्य लोगों ने उसे दबोच लिया। इसके बाद गलता गेट थाना पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने मौके पर पहुंच हमलावर लोकेश (20) निवासी पहाडिया चौक मंडी खटीकान का गिरफ्तार कर लिया। आरोपित आदतन अपराधी है। वहीं पुलिस ने सोनू को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां पर उसका इलाज जारी है।