महाराष्ट्र में कोरोना का टीकाकरण स्थगि‍त, जानें वजह

अन्य राज्य मुख्य समाचार
Spread the love

मुंबई। उद्धव ठाकरे सरकार ने महाराष्ट्र में कोरोना वायरस टीकाकरण स्थगित कर दिया है। सरकार के इस निर्णय से तरह-तरह की चर्चा हो रही है।

दरअसल कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम कोविन एप के जरिए चल रहा है। स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि कोविन एप में गड़बड़ी के चलते टीकाकरण कार्यक्रम 18 जनवरी तक रोक दिया गया है।

बृहन्नमुंबई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन ने जारी एक बयान में कहा कि 16 जनवरी को कोरोना वायरस टीकाकरण कार्यक्रम के दौरान कोविन एप में तकनीकी खामी देखने को मिली है। केंद्र सरकार की ओर से समस्या का निराकरण करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

टीका लगाने के लिए डिजिटल रजिस्ट्रेशन का होना अनिवार्य है। समस्या को देखते हुए सरकार ने कल ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की अनुमति दी। हालांकि सरकार ने निर्देश दिया है कि आगे से सभी एंट्री एप के जरिए की जाएंगी। तकनीकी खामी की वजह से टीकाकरण कार्यक्रम को सोमवार तक स्थगित कर दिया गया है। कोविन एप की गड़बड़ी ठीक होने के बाद टीकाकरण कार्यक्रम दोबारा शुरू होगा।