ब्रिटेन में कोरोना चरम पर, मरने वाले एक लाख के पार

दुनिया
Spread the love

ब्रि‍टेन। ब्रिटेन में कोविड-19 चरम पर पहुंच गया है। इससे मरने वाले लोगों की संख्या चरम पर पहुंच गया है। मरने वालों की संख्‍या एक लाख के पार हो गई। इसे लेकर पीएम बोरिस जॉनसन ने सार्वजनिक रूप जिम्मेदारी लेते हुए दुख जाहिर किया है। 

इन मौतों से दुखी प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि मैं इसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूं। मुझे इन मौतों का बहुत दुख है। मैं उन सभी के प्रति संवेदना जताना चाहता हूं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। मां-बाप, भाई-बहन और बेटे-बेटियों को को खोया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे मंत्रियों ने इस पर काबू करने के लिए हरसंभव प्रयास किया। साथ ही कहा कि ‘मृतकों के परिजनों का दुख कम नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद देश के पास इससे सबक सीखने, सोचने और सुधार का मौका है। राहत की बात है कि वैक्सीन के आने के बाद अब मामलों में कमी आई है।