आदि‍म जनजाति के बच्‍च‍ों को नि:शुल्‍क शिक्षा दि‍लाएगी समिति

झारखंड शिक्षा
Spread the love

प्रशांत अंबष्‍ठ

बोकारो। जिले के गोमिया प्रखंड अंतर्गत तुलबूल पंचायत के बिरहोर टंडा तुलबूल के आदिम जनजाति बिरहोर परिवार के बच्‍चों को अंबेडकर स्मारक उच्च विद्यालय तुलबूल प्रबंध समिति ने नि:शुल्क शिक्षा दि‍लाएगी। इसके साथ-साथ उन्‍हें पाठ्य पुस्तक भी प्रदान करेगी। उक्त घोषणा विद्यालय के सचिव मोहन साव ने की।

घोषणा के अनुरूप चारों बालिकाएं 28  जनवरी को विद्यालय पहुंची। प्रधानध्यापक चुनमुन कुमार ने उनका नामांकन कराया। उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किया। बच्‍चों में उषा बिरहोर, सुनिता कुमारी, रतनी बिरहोर, सिमोली कुमारी और एक मल्हार युवक है। सचिव ने बताया कि सभी बालिकाएं मध्य विद्यालय तुलबूल से आठवीं पास की है। पैसे के अभाव में पढ़ाई छोड़कर अपने घरेलू कार्य में जुट गयी थी। इसकी सूचना मिलने पर वे चारो बालिकाओं के अभिभावकों से मिले। सभी ने बताया कि आसपास में सरकारी हाई स्कूल नहीं है। हमलोगों के पास फीस देने और किताब खरीदने के पैसे भी नहीं हैं। ऐसे में कैसे बेटियों की पढ़ाई कराएं।

श्री साव के पूछने पर बालिकाओं ने कहा कि वे आगे और पढ़ाई करना चाहती है। इसके बाद उन्‍होंने सभी बालिकाओं को विद्यालय में नि:शुल्क शिक्षा देने का निर्णय लिया। साथ ही, पुस्तक भी प्रदान करने की बात कही। विद्यालय में नामांकन हो जाने पर बालिकाएं खुश हैं। विद्यालय के सचिव ने कहा विद्यालय आर्थिक संकट की दौर से गुजर रहा है। फिर भी इसका संचालन किया जा रहा है। इस मौके पर सदस्‍य रामचंद्र हंसदा, सुमनलता लकड़ा, शिक्षक प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।