रांची। कोल इंडिया की सहायक कंपनी सीसीएल के रांची मुख्यालय स्थित ‘कन्वेंशन सेंटर’ में कोल इंडिया अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल ने ‘कोरोना वारियर्स’ को सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने सीसीएल अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक, पारा मेडिकल स्टॉफ एवं नर्स को सम्मानित किया। इसके अलावा कोरोना से स्वस्थ्य हुये 6 कर्मियों को भी प्लाजमा दान के लिए सम्मानित किया।
मौके पर श्री अग्रवाल ने कहा कि कोरोना के कठिन समय में चिकित्सक, पारा मेडिकल स्टाफ, नर्स एवं सफाई कर्मियों ने अपनी निष्ठा एवं समर्पण से योगदान किया है। सीसीएल सहित सभी अनुषंगी कंपनियों ने कोरोना का सामना करते हुये देशहित में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद ने कहा कि कोविड महामारी के दौरान चिकित्साकर्मियों ने कंपनी के दो केंद्रीय अस्पतालों (गांधीनगर और रामगढ़) में कोरोना संक्रमितों की ईलाज में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। चिकित्सा कर्मियों ने स्वयं को जोखिम में डालकर जिस तरह से मरीजों की सेवा की है, वह उल्लेखनीय है। निदेशक (कार्मिक) विनय रंजन ने कहा कि चिकित्सकों का मानवीय रूप देखने को मिला है। कोरोना की शुरुआती दौर में ही सीसीएल ने संक्रमण से लड़ने के लिए अपने आप को तैयार कर लिया था।
महामारी के समय में सीसीएल ने रामगढ़ अस्पताल में 11 वेंटिलेटर, जबकि गांधीनगर अस्पताल में 4 वेंटिलेटर सहित अन्य सभी आधुनिक सेवाएं उपलब्ध कराये। गांधीनगर एवं रामगढ़ में 180 बेड की व्यवस्था की गयी थी। लगभग 1400 से अधिक मरीजों का ईलाज किया जा चुका है। इसमें से लगभग 900 संक्रमित मरीज झारखंड के विभिन्न जिलों से थे, जबकि 500 सीसीएल कर्मी का ईलाज किया गया। ईलाज के दौरान कई चिकित्सक एवं अन्य संक्रमित भी हुये।
इस अवसर पर अध्यक्ष ने मगध एवं आम्रपाली के अंतर्गत एक ‘वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर’ का ऑनलाईन उद्घाटन किया। उन्होंने ‘रेस्ट शेल्टर’ एवं ‘फर्स्ट एड रूम’ का भी ऑनलाईन उदघाटन किया। सीसीएल की इस पहल से मगध एवं आम्रपाली परियोजना के आसपास रहने वाले ग्रामीणों को लाभ होगा।
इस अवसर पर सीसीएल के निदेशक तकनीकी (संचालन) वीके श्रीवास्तव, निदेशक (वित्त) एनके अग्रवाल, सीवीओ एसके सिन्हा, सीएमएस सीसीएल डॉ मंजू मिश्रा एवं विभिन्न विभागों के महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष सहित सीसीएल कर्मी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये उपस्थित थे।

