सीएसआर के तहत सीएमपीडीआई ने बांटी प्रोटीनयुक्‍त खाद्य सामग्री

झारखंड
Spread the love

रांची। सीएमपीडीआई (मुख्यालय) ने निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर)  के तहत रार्हे ग्राम के पीपरा में चिकित्सा शिविर-सह-प्रोटीनयुक्त खाद्य सामग्री वितरण शिविर का आयोजन किया। इसका शुभारंभ सीएमपीडीआई के सीएमडी शेखर सरन की धर्मपत्नी श्रीमती मीता सरन ने किया।

शिविर में उप  मुख्य चिकित्सा अधिकारी/नोडल अधिकारी (सीएसआर) मेडिकल डॉ ओम प्रकाश ने 246 ग्रामीणों की जांच कर  नि:शुल्क दवाई  दी। मौके पर 200 ग्रामीणों का नि:शुल्क खून की जांच के लिए सैंपल लिया गया। महिला चिकित्सक डॉ पूनम सिंह ने महिला मरीजों की जांच की।

इस अवसर पर टीबी के बचाव एवं बीमारी के बारे में डॉ ओम प्रकाश ने ग्रामीणों को जानकारी दी। सरकारी दिशा-निर्देशों और सामाजिक दूरी का पालन करते हुए 180 ग्रामीणों में प्रोटीनयुक्त आहार का भी वितरण किया गया। कंपनी के महाप्रबंधक (एचआरडी)–सह-नोडल अधिकारी (सीएसआर) आलोक कुमार के मार्गदर्शन में शिविर लगा। इस अवसर पर रार्हे ग्राम की मुखिया श्रीमती सीमा देवी, यूनियन नेता शिरोमणि, राजर्षि, अमित कुमार भी उपस्थित थे।