
रांची। राष्ट्रीय जल मिशन के उपलक्ष्य में सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक एस सरन ने संस्थान के कर्मियों को जल शपथ दिलायी। साथ ही, नए वर्ष की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर श्री सरन ने कहा कि बीता हुआ वर्ष यह साबित कर गया कि प्रकृति एवं ईश्वर सर्वशक्तिमान है। वैश्विक महामारी के कारण जहां एक ओर पूरा विश्व थम-सा गया, वहीं प्रकृति अपने तरीके से पूरे वातावरण को स्वच्छ कर ली। महामारी के कारण आम लोगों को नयी-नयी चुनौतियों का सामना भी करना पड़ा। हालांकि नयी-नयी तकनीकों के इस्तेमाल एवं संभावनाओं को तलाशने का मौका भी मिला। ऐसी त्रासदी एक शताब्दी में कभी-कभार देखने एवं सुनने को मिलती है।
श्री सरन ने कहा कि यह न सिर्फ नए वर्ष की शुरुआत है, बल्कि नए दशक का आगाज है। आशा है कि यह वर्ष और दशक कोयला उद्योग समेत सीएमपीडीआई के लिए मंगलमय होगा। उन्होंने सीएमपीडीआई में कार्यरत सभी कर्मियों एवं उनके परिवार के लिए सुख, समृद्धि एवं बेहतर स्वास्थ्य की कामना की।
इस अवसर पर सीएमपीडीआई के निदेशक (तकनीकी/ईएस) केके मिश्रा ने कहा कि बीते वर्ष बहुत ही कष्टकारी किंतु सीख देने वाला वर्ष रहाहै। निदेशक (तकनीकी/आरडीएंडटी) आरएन झा ने सभी कर्मियों के लिए सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की। निदेशक (तकनीकी/सीआरडी) एसके गोमास्ता ने कहा कि गत वर्ष त्रासदी भरा रहा, किन्तु हम सबके जीवन में बहुत कुछ सबक भी दे गया है। मौके पर महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष सहित अन्य उपस्थित थे।