ब्रदर सिरिल के निधन पर सीसीवाईएस ने की शोक सभा

झारखंड
Spread the love

रांची। मॉन्‍टफोर्ट ब्रदर्स ऑफ संत गाब्रियल धर्म संघ द्वारा संचालित स्कूल के प्रधानाध्यापक रहे 65 वर्षीय ब्रदर सिरिल के निधन पर शोक सभा और प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। सीसीवाईएस के तत्वावधान में कांके स्थित संत जोसफ स्कूल कांके के परिसर में शनिवार को सभा हुई।

गौरतलब है कि ब्रदर सिरिल का 30 दिसंबर का निधन हो गया था। इस मौके पर दीपक तिर्की ने कहा वर्ष 1979 में (सीसीवाईएस) कंबाईड क्रिश्चियन यूथ सोसाइटी की स्थापना में ब्रदर सिरिल का महत्वपूर्ण योगदान था। वे शिक्षा के साथ हमेशा समाज को एकजुट करने में प्रयत्नशील रहे। उनके मार्गदर्शन में ही संत जोसेफ स्कूल के कई छात्र देश-विदेश में कई महत्वपूर्ण पद, सिविल सेवा आदि में कार्यरत है।

कार्यक्रम का संचालन रुपुस लकड़ा व धन्यवाद सुजीत कुजूर ने किया। इस मौके पर फादर क्लेमेंट कुल्लू, ब्रदर देवनीष तिग्गा, विमल जॉन खेस, प्रभाकर तिर्की, रुपुस लकड़ा, सुजीत कुजूर, मानिक तिर्की, रतन तिर्की, विकास परधीया, हेमंत तिर्की, राजेश खलखो, देवाशीष मिंज, कुलदीप तिर्की, अभय मिंज सहित कई लोग उपस्थित थे।