एनएसएस स्वयंसेवकों ने रैली निकालकर यातायात के नियमों के प्रति किया जागरूक

झारखंड
Spread the love

रांची। सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत रांची विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में 31 जनवरी को यातायात जागरुकता रैली विवि परिसर से निकाली गई। रैली को रांची विश्वविद्यालय के एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार और जिला परिवहन विभाग के पदाधिकारी अभय कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

कार्यक्रम समन्वयक ने बताया कि रैली रांची विश्वविद्यालय से प्रारंभ होकर शहीद चौक, अलबर्ट एक्का चौक, जयपाल स्टेडियम, नगर निगम कार्यालय, कचहरी चौक, रेडियम रोड, वरीय पुलिस अधीक्षक आवास, उपायुक्त आवास, आरयू केंद्रीय पुस्तकालय, डीएसपीएमयू होते हुए बेसिक साइंस बिल्डिंग परिसर में समाप्त हुई। एनएसएस के स्वयंसेवक यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा से संबंधित हाथों में तख्ती लेकर रैली में शामिल हुए।

रैली में ‘सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा’, ‘एनएसएस ने ठाना है-यातायात नियमों को अपनाना है’, ‘सावधानी हटी-दुर्घटना घटी’, ‘तेज गति-जीवन क्षति’, ‘बाइक चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें’, ‘वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करें’ आदि नारे लगाये। जागरुकता रैली में रांची जिला की यातायात पुलिस, जिला परिवहन विभाग एवं सड़क सुरक्षा विभाग का पूरा सहयोग प्राप्त हुआ।

रैली में एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी क्रमशः अनुभव चक्रवर्ती, डॉ पम्पा सेन विश्वास सहित दिवाकर, शुभम, दीपा, फलक, अन्नू, नेहा, दिव्यांशु, संकेत, सूरज, प्रिंस, पवन, नीरज, रूपम, आभास आदि स्वयंसेवकों का योगदान रहा।