स्वच्छता के क्षेत्र में सीसीएल के ‘रजरप्पा’ को प्रथम पुरस्कार

मुख्य समाचार
Spread the love

रांची। कोयला मंत्रालय ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के रजरप्पा क्षेत्र को स्वच्छता माह में उल्लेखनीय कार्यों के लिए ‘प्रथम पुरस्कार’से सम्मानित किया। इसे लेकर 4 जनवरी को कंपनी मुख्यालय दरभंगा हाउस स्थित ‘विचार मंच’ में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में सीएमडी पीएम प्रसाद ने रजरप्पा क्षेत्र को कोयला मंत्रालय द्वारा प्रेषित स्वच्छता का ‘प्रथम पुरस्कार’ प्रदान किया। रजरप्पा क्षेत्र के महाप्रबंधक आलोक कुमार एवं टीम ने यह पुरस्कार प्राप्त किया। इस अवसर पर निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) भोला सिंह, निदेशक (कार्मिक) विनय रंजन एवं सीवीओ एसके सिन्हा ने स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए क्षेत्रों के सीएसआर के नोडल अधिकारियों को भी पुरस्कृत किया।

ज्ञात हो कि रजरप्पा क्षेत्र द्वारा स्वच्छता माह में स्वच्छता संबंधी विभिन्न कार्यों जैसे कोरोना समय में अस्पतालों का पूर्ण सेनि‍टाईजेशन, आसपास के क्षेत्र में नालियों की सफाई, झाडि़यों की कटाई, स्थानीय दुकानदारों के बीच कागज का कप एवं पेपर स्ट्रॉ, सफाई कर्मियों के बीच ग्ल्ब्स एवं फेस मास्क आदि का वितरण किया गया। सभी को इसका उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया।

सीएमडी ने कहा कि रजरप्पा टीम ने दूसरे क्षेत्रों के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत किया है। हम सभी और बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है। निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) ने कहा हमें जहां भी अवसर मिले, इसका लाभ उठाते हुये स्वच्छता संबंधी कार्य करना चाहिए।

निदेशक (कार्मिक) ने कहा कि स्वच्छता संबंधी कार्यक्रम पूरे सीसीएल में सतत जारी है। भारत सरकार की मुहिम ‘स्वच्छता ही सेवा’ के अंतर्गत आयोजित स्वच्छ‍ता माह में सीएमडी पीएम प्रसाद के मार्गनिर्देशन में सीसीएल द्वारा अपने कार्यालयों, कॉलोनी एवं आसपास के स्थाकनों को स्वच्छ‍ रखने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं।

इस अवसर पर सीसीएल मुख्यालय के विभिन्न विभागों के महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष एवं कर्मियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये समारोह में भाग लिया। स्वागत भाषण महाप्रबंधक (सीएसआर) एके सिंह ने किया। धन्यवाद मुख्य प्रबंधक (सीएसआर) एसएस लाल और मंच संचालन वरीय प्रबंधक (सीएसआर) संजय ने किया।