प्रखंडों में किशोर स्वास्थ्य दिवस का होगा आयोजन

Uncategorized
Spread the love

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। सदर अस्पताल के सभागार में स्वास्थ्य विभाग और सेंटर फॉर कैटलाईजिंग, सी-3 के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय जिला स्तरीय किशोर स्वास्थ्य दिवस (एएचडी) प्रशिक्षण का आयोजन हुआ। सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने अध्यक्षता की।

सिविल सर्जन ने कहा सेंटर फ़ॉर कैटलाईजिंग चेंज, सी-3 के जिला समन्वयक द्वारा राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के बारे में प्रजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। इनके द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से किशोर स्वास्थ्य दिवस (एएचडी) के गाइडलाइन, क्रिया कलाप, बजट, प्रश्नावली, रिपोर्टिंग प्रपत्र को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई।

जिला स्वास्थ्य विभाग के डीपीसी सतीष तिर्की के द्वारा सभी बीपीएम को निर्देश दिया गया कि सभी प्रखंड में गुणवत्तापूर्ण किशोर स्वास्थ्य दिवस आयोजित करने के लिए सोमवार तक माइक्रोप्लान बना लें। अपने-अपने प्रखंड में सभी एएनएम, सीएचओ, बीटीटी एवं सहिया का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन करें। किशोर स्वास्थ्य दिवस के दौरान उपस्थित रहें।

सेंटर फॉर कैटलाईजिंग चेंज के प्रखंड समन्वयक राजीव कुमार सिंह ने उपस्थित सदस्यों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में डीपीएम नाजीस अख्तर, डीपीसी सतीष तिर्की, जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ सलोमी होरो, सभी प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सभी बीपीएम, सभी बीएएम, एसटीटी, बीटीटी भी मौजूद थे।