नई दिल्ली। मध्यप्रदेश, राजस्थान के बाद अब हिमाचल और केरल तक बर्ड फ्लू फैल गया है। केरल ने तो इसे राजकीय आपदा घोषित कर दिया है। हरियाणा में बर्ड फ्लू का खतरा मंडरा रहा है। पंचकूला के बरवाला के पोल्ट्री फॉर्म्स में पिछले कुछ दिनों में लगभग एक लाख मुर्गियों की मौत के बाद हड़कंप मच गया है।
कोरोना महामारी के बीच हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान के बाद अब केरल में बर्ड फ्लू फैलने की जानकारी सामने आई है। केरल के कोट्टायम और अलप्पुझा जिलों के कुछ हिस्सों में पक्षियां बर्ड फ्लूसे संक्रमित होकर मर गए हैं। इसके चलते प्रशासन को प्रभावित क्षेत्रों में और उसके आसपास एक किलोमीटर के दायरे में बत्तख, मुर्गियों और दूसरे घरेलू पक्षियों को मारने का आदेश देने पर मजबूर होना पड़ा है।
कोट्टायम जिला प्रशासन ने कहा कि नींदूर में एक बत्तख पालन केंद्र में बर्ड फ्लू पाया गया है। वहां करीब 1,500 बत्तख मर चुकी हैं। सूत्रों के मुताबिक इसी तरह अलप्पुझा जिले के कुट्टानद के कुछ फार्म में भी बर्ड फ्लू के मामले सामने आए हैं।