पटना। बिहार प्रभारी बनाए जाने के बाद भक्त चरण दास पहली बार पटना पहुंचे हैं। उनके यहां आते ही बवाल मचा हुआ है। सोमवार को उनके कार्यक्रम से पार्टी के बड़े नेता नदारद रहे, तो मंगलवार को बैठक के दौरान ही कांग्रेसी नेता आपस में ही भिड़ गए। विरोध करनेवाले नेताओं को मंच से धक्के देकर नीचे फेंका गया।
इस दौरान नेताओं के बीच आपसी धक्का-मुक्की हुई। इसके बीच कुछ नेताओं के कपड़े फट गये। इस बैठक का तमाशबीन बने प्रदेश प्रभारी भक्त चरण दास ने कहा कि हंगामा करनेवाले पार्टी के नेता नहीं, बल्कि बाहरी लोग थे।
प्रभारी बनने के बाद भक्त चरण दास सोमवार को पहली बार बिहार के दौरे पर पटना पहुंचे। पटना आने के पूर्व ही उनका पूरा कार्यक्रम निर्धारित था। सोमवार की उनके साथ होनेवाली बैठक में जहां पार्टी के बड़े नेता नहीं शामिल हुए, वहीं मंगलवार को किसान सेल के नेताओं के साथ बैठक में धक्का-मुक्की और कपड़े फाड़े गये।