आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। सरकार ने जिले की पूर्व अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) श्रीमती ज्योति झा के खिलाफ जांच का आदेश दिया है। उपायुक्त को जांच कर शीघ्र प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। उनपर पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगा है।

कार्मिक विभाग के संयुक्त सचिव अशोक कुमार खेतान ने जिले के उपायुक्त को जांच करने के संबंध में पत्र भेजा है। इसमें उन्होंने कहा है कि तत्कालीन अनुमंडल पदाधिकारी श्रीमती ज्योति झा के विरुद्ध पद का दुरुपयोग करने संबंधी आरोप प्रतिवेदित हुआ है। परिवाद पत्र में निहित आरोपों की जांच कराकर जांच प्रतिवेदन शीघ्र उपलब्ध कराने की कृपा की जाए।
जिला अधिवक्ता संघ के सचिव अजय कुमार ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर उनपर पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। पत्र में उन्होंने कहा गया है कि श्रीमती झा ने व्यक्तिगत और व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाने के लिए पद में रहते हुए अपनी शक्ति का दुरुपयोग किया। राज्यपाल के नाम दान में दी गई जमीन पर निजी मकान बनावा दिया।
उक्त जमीन पर लगाये गये नलकूप को भी निजी मकान के अंदर करा दिया। इस संबंध में शिकायत करने के बाद भी उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। पत्र में कई और आरोप भी श्रीमती झा के खिलाफ लगाये गये हैं।