प्रशांत अंबष्ठ
बोकारो। जिले के टीटीपीएस ललपनिया स्थित मैदान में पांच दिवसीय नॉक आउट भूपेश मुर्मू मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत 16 जनवरी से हुई। टीटीपीएस के उपमहाप्रबंधक अशोक प्रसाद, ललपनिया मुखिया बबुली सोरेन, कोदवाटांड के मुखिया नजमा खातुन और टीटीपीएस सरना महाविद्यालय के प्राचार्य रामजी तिवारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ कराया। इसके पहले दिवंगत भुपेश मुर्मू की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
उद्घाटन मैच हार्ड हिटर बैंक मोड़ ललपनिया और केकेआर कोदवाटांड के बीच खेला गया। केके आर ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग करने का निर्णय लिया। हार्ड हिटर की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में सभी विकेट खोकर 78 रन बनाए। इसके जवाब में केकेआर की पूरी टीम 60 रन पर ही सिमट गई। हार्ड हिटर 18 रन विजयी हुआ। मैच में हार्ड हिटर के शमशाद ने सर्वाधिक 16 रन बनाने और चार विकेट लिया। उसे मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
मौके पर प्रकाश मुर्मू, दशाराम टुडू, आमिर हुसैन, मनोज कुमार महतो, कमेटी के रवि पाठक, विक्की कुमार, तौशिफ रजा, आशिक रजा, संदीप कुमार, सुमित कुमार, दानिश खान, सुमित महतो, महेश कुमार, रिजवी अहमद, छोटू थे। कमेटी के सदस्यों ने बताया कि टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग ली है। फाइनल 20 जनवरी को होगा।