नई दिल्ली। कोरोना वैक्सीनेशन एप से सतर्क रहें। वर्ना आपको लेने के देने पड़ सकते हैं। दरअसल कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए आ रही वैक्सीशन को साइबर ठगों ने ठगने का हथियार बनाया है। लोगों को साइबर ठगों ने कोरोना वैक्सीनेशन के लिए को-विन (Co-Win) नामक एक फर्जी एप बनाया है। इसमें कहा गया है कि कोरोना वैक्सीनेशन एप के जरिए रजिस्ट्रेशन कराने के बाद होगा। इसे लेकर पुलिस ने गाइडलाइन जारी किया है। लोगों से सावधान रहने की अपील की है।
पुलिस के मुताबिक साइबर ठग कोरोना वैक्सीनेशन के नाम पर लोगों को फोन कर अपने जाल में फंसा रहे हैं। इस तरह का फोन आने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें। को-विन (Co-Win) नामक एप फर्जी है। इसके जाल में नहीं फंसे। साइबर अपराधियों ने आपदा को अवसर में बदलते हुए कोरोना वैक्सीनेशन के लिए फर्जी एप बना डाला है। देश में कोरोना वैक्सीनेशन 16 जनवरी से शुरू होने वाला है। हर कोई चाहता है कि उसे पहले वैक्सीन लग जाए। इसका फायदा उठाने की कोशिश में साइबर अपराधी कर रहे हैं।
गाइडलाइन में कहा गया है कि साइबर अपराधियों को आपके बैंक खाते से पैसा निकालने के लिए उन्हें सिर्फ एक ओटीपी जानना पड़ता है। जो भी व्यक्ति इस एप को डाउनलोड करेगा उसका मोबाइल साइबर अपराधी हैक कर सकते हैं। इसके बाद साइबर ठगी के लिए ओटीपी का पता लगाना आसान हो जाता है। ऐसे में लोगों को सावधान रहने की जरूरत हैं।