रांची। सेन्ट्रल कोलफील्डस लिमिटेड (सीसीएल) और बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड, पटना (बीएसपीएचसीएल) के बीच एक दिवसीय ‘फ्रेंडली क्रिकेट मैच’ का आयोजन 24 जनवरी को किया गया। झारखंड की राजधानी रांची स्थित टोरियन वर्ल्ड स्कूल के प्रांगण में खेले गये मैच में सीसीएल ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया। कप्तान प्रकाश गहलौत ने 42 बॉल में 72 रन बनाये। चन्द्र ने 24 बॉल पर 40 रन एवं हिमांशु ने 35 बॉल पर 21 रन बनाकर बीएसपीएचसीएल के सामने 6 विकेट पर 192 रनों का स्कोर खड़ा किया।
रनों का पीछा करते हुए बीएसपीएचसीएल की टीम ने 4 विकेट पर 20 ओवर 2 बॉल में ही 193 रन बना कर जीत हासिल कर लिया। यस्वीन शुक्ला ने 42 बॉल में 60 रन, अंकुल रॉय 31 बॉल में 57 रन, सुनील कुमार सिंह 22 बॉल में 21 रन बनाये।
बीएसपीएचसीएल के अंकुल रॉय को ‘मैन ऑफ द मैच’ दिया गया। विकास को ‘बेस्ट बॉलर’ और सुनील कुमार सिंह को ‘बेस्ट फिल्डर’ घोषित किया गया। इसी तरह सीसीएल टीम के कप्तान प्रकाश गहलौत को ‘बेस्ट बैस्टमैन’ का खिताब दिया गया।
मुख्य अतिथि सीसीएल के निदेशक (कार्मिक) विनय रंजन, विशिष्ट अतिथि टोरियन पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल डॉ सुभाष कुमार सहित महाप्रबंधक (विधि) पार्थो भट्टाचायर्जी, महाप्रबंधक (कल्याण) डॉ एके सिंह, निदेशक (कार्मिक) के तकनीकी सचिव गुंजन सिन्हा, वरीय प्रबंधक (वित्त) संजय कुमार सिंह, श्रीमती निर्मला किरण, संजय कुमार एवं बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे। बीएसपीएचसीएल की टीम में पूर्व रणजी प्लेयर, सुनील कुमार सिंह, झारखंड एवं मुम्बई से खेल चुंके रणजी प्लेयर अंकुल रॉय ने भी भाग लिया।
मैच समाप्ति के बाद कोल इंडिया के निदेशक (कार्मिक एवं औद्योगिक संबंध) राम प्रकाश श्रीवास्तव, निदेशक (कार्मिक) विनय रंजन, प्रिंसिपल डॉ सुभाष कुमार एवं अन्य अतिथियों ने खिलाडि़यों को पुरस्कृत प्रदान कर सम्मानित किया। मैच का समन्वय वरीय प्रबंधक (वित्त) संजय सिंह ने किया। धन्यवाद प्रबंधक (खेल) आदिल हुसैन ने किया। मैच का आयोजन प्रबंधक (खेल) आदिल हुसैन एवं टीम के सहयोग से किया गया।