लातेहार। झारखंड के लातेहार जिले के हेरहंज थाना स्थित बस स्टैंड में 14 जनवरी को प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) ने पोस्टरबाजी की है। इसमें ठेकेदारों को धमकी दी गई है। काम शुरू करने से पहले अनुमति लेने की बात कही है। इससे ठेकेदारों में दहशत है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
यह बस स्टैंड से थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित है। पोस्टर में लिखा गया है, ‘सभी ठेकेदार को सूचित किया जाता है कि हेरहंज प्रखंड के अंतर्गत कोई भी काम चालू करने से पहले जेजेएमपी संगठन से बात करके चालू करें। अन्यथा बात नहीं करने पर फौजी कार्रवाई की जाएगी’
जानकारी हो कि लोहरदगा जिले के पावरगंज, रेलवे साइडिंग और अपर बाजार में पीएलएफआई संगठन ने 13 जनवरी को पोस्टरबाजी की थी। पोस्टरबाजी की सूचना मिलने के बाद सदर थाना पुलिस ने कई जगहों से पोस्टर को हटा दिया। एसडीपीओ जितेंद्र कुमार सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।