मछली मारने के दौरान मारपीट करने का आरोप, थाना में मामला दर्ज

झारखंड
Spread the love

लोहरदगा। मछली मारने के क्रम में सोमवार को मारपीट करने का आरोप लगाते हुए विनोद पांडे ने कुड़ू थाना में मामला दर्ज कराया है। उन्‍होंने आवेदन देकर बताया कि वे अपने भाई मनोज पांडे, निशांत पांडे, चाचा सच्चिदानंद पांडे, वंशी पांडे, बबलू पांडे, पवन पांडे के साथ विश्रामगढ़ स्थित तालाब में मछली मरवा रहे थे। अचानक उनके ही गांव के वीरेंद्र प्रसाद साहू और मजीद अंसारी अपने साथ हथियार एवं भट्ठा में काम करने वाले 10-15 मजदूर और ड्राइवर के साथ आए। उनके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे।

मारपीट के दौरान रवि प्रसाद साहू द्वारा जान मारने की नियत से उनके नाक पर मुक्का से दो-तीन बार मारा गया। इससे उनके नाक से खून बहने लगा और वह बेहोश होने लगे। इसके बाद उनके भाई भी को भी बिरेंद्र प्रसाद साहू द्वारा आंख पर वार किया गया, जिससे उन्हें गहरी चोट आई। मारपीट करते हुए बार-बार के लोग जान मारने की धमकी दे रहे थे। पंडित समाज को बर्बाद करने की धमकी दे रहे थे। विश्रामगढ़ में गुंडाराज चलने की बात कर रहे थे। इस मामले में कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। इस मामले पर थाना प्रभारी से बात करने पर उन्‍होंने फोन नहीं उठाया।