60 अन्य देशों में पाया गया कोरोना का नया प्रकार

दुनिया
Spread the love

जिनेवा। यूके में पाए गए कोरोना वायरस का नया प्रकार 60 अन्य देशों में भी पाया गया है। यह जानकारी डब्‍ल्‍यूएचओ की ओर से दी गई है।

डब्‍ल्‍यूएचओ की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि वायरस का नया प्रकार वैश्विक स्तर पर सभी देशों में चिंता का विषय बन गया है। दक्षिण-अफ्रीका में पाया गया कोरोना का यह नया प्रकार यूके में पाए गए वायरस के नए प्रकार से अधिक खतरनाक है और बहुत तेजी से फैलता है। यह अबतक 23 देशों में पाया गया है।

उल्लेखनीय है कि यूके में पाया गया कोरोना के नए प्रकार का पता मध्य दिसंबर में लगा था। यह पहले वाले वायरस के प्रकार से और 50 से 70 प्रतिशत अधिक तेजी से फैलता है।