नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश के अलग-अलग राज्यों के कुल 946 पुलिस कर्मियों को सम्मानित किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसमें वीरता पदक की श्रेणी में दो राष्ट्रपति पुलिस वीरता पदक और 205 पुलिस वीरता पदक शामिल हैं। इसके साथ ही सेवा पदकों की श्रेणी में 89 लोगों को राष्ट्रपति विशिष्ट सेवा पदक और 650 लोगों को मेधावी सेवा के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार को इन पुरस्कारों की घोषणा की। मंत्रालय के मुताबिक, झारखंड के सहायक उप निरिक्षक बनुआ उरांव को मरणोपरांत राष्ट्रपति पुलिस वीरता पदक से सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के सहायक उप निरीक्षक मोहन लाल को भी मरणोपरांत राष्ट्रपति पुलिस वीरता पदक से सम्मानित किया जाएगा।
पुलिस वीरता पदक पाने वालों की सूची में दिल्ली पुलिस के 17 अधिकारी शामिल हैं। डीसीपी संजीव कुमार यादव, इंस्पेक्टर प्रभात कुमार पंकज, इंस्पेक्टर पंकज कुमार , सब-इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार, सब-इंस्पेक्टर नीरज कुमार शर्मा, हेड कांस्टेबल गिरधर सिंह गुर्जर, कांस्टेबल, गुरदीप सिंह, डीसीपी प्रमोद कुमार कुशवाहा, एसीपी हृदय भूषण, सब इंस्पेक्टर संदेश के., सहायक सब इंस्पेक्टर भूपेन्द्र कुमार, डीसीपी प्रमोद सिंह कुशवाहा, इंस्पेक्टर विनोद कुमार, एसीपी राजेश कुमार, इंस्पेक्टर विनय त्यागी और कांस्टेबल कुलदीप सिंह शामिल हैं।
इसके साथ ही आंध्र प्रदेश के दो, बिहार के बिहार के पांच, चंडीगढ़ के आठ, जम्मू कश्मीर के 52, झारंखड के दो, महाराष्ट्र के 13, मध्य प्रदेश के दो पंजाब के तीन, उत्तर प्रदेश के आठ, असम राइफल्स के एक, बीएसएफ के 20, सीआरपीएफ के 68, आईटीबीपी के दो और एसएसबी के दो जवान शामिल हैं।