भारत में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन की चपेट में 82 लोग

देश सेहत
Spread the love

नई दिल्ली। भारत में कोरोना के नए स्ट्रेन से संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसकी संख्या फिलहाल 82 हो गई है। स्वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है।

ब्रिटेन में मिले कोरोना के नए स्ट्रेन से भारत में भी डर का माहौल है। भारत में अब तक 82 लोगों में कोरोना का नया स्ट्रेन मिला है। जिन लोगों में कोरोना का नया वेरिएंट मिला है, उन सभी को राज्य सरकार के स्वास्थ फेसिलिटीज के तहत अलग- अलग कमरों में आइसोलेशन में रखा जा रहा है।

सरकार के मुताबिक इन लोगों के जो भी लोग चाहे वह इनके परिवार से हों, या वो यात्री जो इन संक्रमितों के संपर्क में आए हैं, सभी को क्वारेंटाइन किया गया है, जिससे संक्रमण को आगे फैलने से रोका जा सके।