इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान आतंकवादी संगठन के 5 आतंकवादियों को ढेर कर दिया है।
इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशंस के अनुसार सुरक्षाबलों ने रविवार को नॉर्थ वजीरिस्तान के मीर अली और खैसूर इलाकों में अभियान चलाकर 5 आतंकवादियों को ढेर कर दिया। मारे गए आतंकवादियों में दो कमांडर भी हैं।
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान की सेना ने अफगानिस्तान की सीमा के पास नॉर्थ वजीरिस्तान में आतंकवादी समूह के खिलाफ कई अभियान चलाए हैं। हालांकि यह इलाका सुरक्षित है लेकिन आतंकवादी लगातार सुरक्षाबलों के खिलाफ अभियान चलाते रहे हैं।