लालू प्रसाद को किडनी दान करने रिम्स पहुंचा युवक

मुख्य समाचार
Spread the love

रांची। चारा घोटाले के विभिन्न मामलों में सजायफ्ता आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की किडनी खराब हो जाने की खबर से चिंतित एक युवक बिहार से रिम्स रांची पहुंचा। बिहार के वैशाली जिले से एमएससी पास युवक संजीव यादव ने रांची पहुंच कर लालू प्रसाद के लिए किडनी दान करने की इच्छा जताई।

संजीव यादव ने कहा कि जब से उन्हें मीडिया के माध्यम से यह जानकारी मिली है कि उनके नेता लालू प्रसाद की किडनी खराब है, तब से वे काफी बेचैन थे, इसलिए किडनी दान करने के लिए वे रांची पहुंचे हैं। लालू प्रसाद को किडनी देने पहुंचे संजीव राजनीति में भी रुचि रखते हैं। वे लालू के फैन हैं और बिहार में राजनीति करना चाहते हैं।

संजीव कहते हैं कि वे एक किडनी लालू को दे देंगे और बची एक किडनी के भरोसे ही राजनीति करेंगे। संजीव दो भाई हैं। घर में परिवार के अन्य सदस्य भी हैं। संजीव आगे राजनीति में ही अपना भविष्य देखते हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि वे शादी नहीं करना चाहते हैं और आगे की जिंदगी लोगों की सेवा में बिताना चाहते हैं। इसके लिए वे हर तरह का त्याग करने को तैयार हैं।