पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर में शामिल होने वाले स्वयंसेवक सम्मानित

झारखंड
Spread the love

रांची। राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा सेंट्रल जोन का पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर का आयोजन 25 नवंबर से 4 दिसंबर, 2020 तक आगरा में हुआ। इसमें झारखंड, बिहार, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के 200 (100 पुरुष और 100 महिला) स्वयंसेवक शामिल हुए। झारखंड के 30 स्वयंसेवकों ने भाग लिया।

रांची विश्वविद्यालय के 6 स्वयंसेवकों का दल शामिल हुआ। रांची विश्वविद्यालय के इंस्टि‍ट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज में कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय एवं प्रतिकुलपति डॉ कामिनी कुमार ने पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर में शामिल स्वयंसेवकों को सम्मानित किया।

इस अवसर पर रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रमेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर में भाग लेना विश्वविद्यालय के लिए सम्मान की बात है। उन्होंने स्वयंसेवकों को सामाजिक कार्यों में सक्रिय योगदान देने की अपील की। इस अवसर पर प्रतिकुलपति डॉ कामिनी कुमार ने कहा कि पूर्व गणतंत्र दिवसपरेड शिविर में से गणतंत्र दिवस परेड शिविर के लिए चयन होता है। उन्होंने सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

सम्मानित होने वाले स्वयंसेवकों में राहुल कुमार साहू, सुषमा कच्छप, पूजा कुमारी सिंह, मंजू उरांव, सूरज उपाध्याय एवं सुरेश भगत शामिल हैं। कार्यक्रम में रांची विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डॉ पीके वर्मा, कुलसचिव डॉ मुकुंद चंद्र मेहता, एनएसएस के विश्वविद्यालय कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार, सुमित तिवारी आदि शामिल थे।