मोतिहारी। बिहार के मोतिहारी की हृदयस्थली मीनाबाजार में एक अंडा व्यवसायी की गला रेतकर हत्या कर दी गई। हत्या की इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल कायम है। शिवहर जिले का रहनेवाला अंडा व्यवसायी अनीश आलम छतौनी थाना क्षेत्र के मठिया मोहल्ला में अपनी ससुराल में रहकर मीनाबाजार में अंडा की बिक्री करता था।
रोज की तरह वह दुकान पर अंडे बेच रहा था। देर शाम तक जब वह घर नहीं पहुंचा, तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। इस दौरान उन्होंने देखा कि दुकान के अंदर ही उसका शव खून से लथपथ पड़ा हुआ है और वहां कोई भी मौजूद नहीं है। घटना की सूचना नगर पुलिस को दी गई। सूचना पर नगर थाना की पुलिस निरीक्षक गौरी कुमारी घटनास्थल पर पहुंचीं और मामले की छानबीन शुरू कर दीं। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया। पुलिस के मुताबिक मीना बाजार में लगे सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों को चिन्हित किया जा रहा है।