रांची। गणतंत्र दिवस परेड शिविर के लिए झारखंड के 6 स्वयंसेवक पटना के लिए रवाना हुए। झारखंड एनएसएस पदाधिकारी डॉ ब्रजेश कुमार ने 30 दिसंबर को हटिया-पटना एक्सप्रेस ट्रेन से सभी को रवाना किया। स्वयंसेवकों में रांची से सुषमा कच्छप, पूजा कुमारी सिंह, सूरज उपाध्याय, शिवम कुमार एवं अभिषेक रंजन थे।
डॉ कुमार ने बताया कि देवघर की एक स्वयंसेविका पल्लवी भारती एवं दलनायिका डॉ भारती प्रसाद (एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी, एएस कॉलेज, देवघर) विभूती एक्सप्रेस से 31 दिसंबर को पटना आ जाएंगी। पटना से 31 दिसंबर को बिहार के स्वयंसेवकों क्रमशः सौरभ कुमार, अंकित कुमार तिवारी, राहुल कुमार, आर्या कश्यप, जहीन फातिमा, कुमारी अनामिका पंडित और झारखंड के 6 स्वयंसेवकों और दलनायिका सहित 13 स्वयंसेवकों का दल नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
डॉ कुमार ने बताया कि झारखंड एवं बिहार के एनएसएस के दल को एनएसएस के क्षेत्रीय निदेशक (पटना) पीयूष विनायक परांजपे पटना से नई दिल्ली के लिए रवाना करेंगे। उन्होंने बताया कि पूरे देश के 200 स्वयंसेवकों (100 पुरुष एवं 100 महिला) का दल गणतंत्र दिवस परेड शिविर शामिल होंगे। शिविर 1 जनवरी से 31 जनवरी, 2021 तक नई दिल्ली में होगा। ये सभी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर राजपथ में आयोजित परेड में शामिल होकर तिरंगे को सलामी देंगे।
रांची रेलवे स्टेशन पर झारखंड के टीम को रवाना करने के लिए रांची विवि के एनएसएस के टीम लीडर्स दिवाकर आनंद, सुमित तिवारी, प्रिंस तिवारी एवं मारवाड़ी महाविद्यालय के कार्यक्रम पदाधिकारी अनुभव चक्रवर्ती मौजूद थे।