जेंडर अवेयरनेस पर विप्स ने सीएमपीडीआई में कार्यशाला का आयोजन किया

झारखंड
Spread the love

रांची। सीएमपीडीआई के वूमेन इन पब्लिक सेक्टर (विप्स) फोरम के तत्वावधान में संस्थान के कॉफ्रेंस हॉल में जेंडर अवेयरनेस एंड जेंडर सेंसिटाइजेशन विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।

अतिथि वक्ता इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स के शिक्षाविद् एवं वरिष्ठ रिसोर्स पर्सन प्रोफेसर (डॉ) रमन बल्लभ ने विभिन्न उदाहरण, दृष्टांत और केस स्टडी के  माध्यम से यौन उत्पीड़न की रोकथाम से संबंधित कानून के विभिन्न प्रावधानों के बारे में कर्मियों को शिक्षित किया। उन्होंने उन महत्वपूर्ण पहलुओं से अवगत कराया, जो हमारे दिन-प्रतिदिन के व्यवहार में निहित होने चाहिए। कार्यस्थल पर लैंगिक पूर्वाग्रह और असमानता को कम कर सकते हैं। उन्होंने एक अच्छी तरह से संतुलित कार्य वातावरण बनाने के लिए एक दूसरे के उत्थान और बेहतरी के लिए एक साथ आने की आवश्यकता पर जोर दिया।

कार्यशाला में सीएमपीडीआई (मुख्यालय) एवं क्षेत्रीय संस्थान-3 के लगभग 50 पुरूष और महिला अधिकारी एवं कर्मचारी ने भाग लिया। इसके अलावा देश के अन्य भाग में स्थित शेष छह क्षेत्रीय संस्थान के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से उक्त कार्यशाला में हिस्सा लिया।

सीएमपीडीआई के निदेशक (तकनीकी/सीआरडी) एसके गोमास्ता ने उक्त कार्यशाला का उद्घाटन किया। इस अवसर पर श्री गोमास्ता ने कार्यशाला के औचित्य पर प्रकाश डाला। विप्स की समन्वयक एवं महाप्रबंधक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्रीमती सुनीता मेहता ने अतिथि एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया। विप्स की महासचिव एवं विभागाध्यक्ष (सीसी लैब) सुश्री जेबा इमाम ने धन्यवाद किया।