
पटना। केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बिहार के कोइलवर पुल का उद्घाटन किया। गडकरी ने कहा कि कोइलवर के लोगों की मांग पर पुल का नाम महान गणितज्ञ वशिष्ट नारायण सिंह के नाम पर हो सकता है। यह पुल पुराने कोइलवर पुल के बगल में ही बनाया गया है। इसकी लागत 266 करोड़ रुपए है। ऐसे तो यह पुल छह लेन का है, लेकिन अभी तीन ही लेन शुरू हुआ है।
पुल के निर्माण से आरा, बक्सर और छपरा के लोगों के लिए पटना की दूरी कम हो जाएगी। यह पुल भोजपुर के लोगों के लिए लाइफ लाइन साबित होगा।सोन का बालू, कृषि उपज और अन्य उपयोगी सामान की ढुलाई सुगम होगी। उद्घाटन का एक कार्यक्रम कोइलवर में भी हुआ। इसमें केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह, उपमुख्य मंत्री रेणु देवी, कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, सांसद रामकृपाल यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।