झारखंड के चान्हो में अनियंत्रित स्कार्पियो सड़क किनारे पेड़ से टकरायी, तीन की मौत

झारखंड
Spread the love

झारखंड की राजधानी रांची से 40 किलोमीटर दूर चान्हो थाना क्षेत्र में एनएच-75 पर सोमवार देर रात भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी। स्कार्पियो पर सवार तीनों युवक देर रात मांडर लौट रहे थे। इसी दौरान वाहन की गति तेज रहने और चालक का वाहन से नियंत्रण खो देने के कारण स्कार्पियो सड़क किनारे पेड़ से जा टकरायी।हादसे में मौके पर ही तीनों युवकों की मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने युवकों के शव को स्कॉर्पियो से बाहर निकाला औऱ दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में जुट गयी।

जिस स्थान पर यह हादसा हुआ, वहां एनएच 75 पर तीखा मोड़ है। इसी कारण तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद पेड़ से जा टकरायी।सभी मृतक मांडर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं, जिनकी पहचान राहुल खलखो, विक्की लोहरा और प्रदीप लोहरा के रूप में हुई है।