सीतामढ़ी। बिहार के सीतामढ़ी जिले में ग्रामीणों ने दो युवकों को पीट-पीट कर मार डाला। आरोप है कि दोनों आए दिन रंगदारी करते थे। आज भी पिस्तौल लेकर गांव के ही एक व्यक्ति को हड़का रहे थे। घटना सोनबरसा थाना क्षेत्र के मयुरबा गांव की है।
मृतकों की पहचान सोनबरसा गांव निवासी रामश्रेष्ठ पासवान के पुत्र 25 वर्षीय सोनू पासवान व बसंत दास के 24 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार के रूप में की गयी है।
पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। ग्रामीणों ने बदमाशों से बरामद एक लोडेड देसी कट्टा, एक गोली, एक मोबाइल व एक पर्स पुलिस को सौंपा है।