रांची। हेमंत सरकार 29 दिसंबर को एक वर्ष का कार्यकाल पूरा कर रही है। इसे लेकर रांची के मोरहाबादी मैदान में समारोह का आयोजन किया गया है। इसमें सरकार 2550 करोड़ रुपये की योजनाओं का तोहफा सरकार को देगी। समारोह में झारखंड सरकार और एनडीडीबी के बीच एमओयू किया जाएगा।
19 योजनाओं का उद्घाटन
सरकार 19 योजनाओं का उद्घाटन, 11 योजनाओं का शिलान्यास करेगी। इसके अलावा 15 योजनाएं लांच होगी। समारोह में मुख्यमंत्री 1458.95 करोड़ की 19 योजनाओं का उद्घाटन, 1091.92 करोड़ की 11 योजनाओं का शिलान्यास और 15 योजनाएं लांच करेंगे। इस दौरान 5.33 लाख लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी किया जाएगा।
दो घंटे का होगा कार्यक्रम
समारोह का आयोजन दो स्तरों पर होगा। रांची के मोरहाबादी मैदान में राज्य स्तरीय समारोह और जिला मुख्यालयों में समारोह आयोजित किए जाएंगे। रांची में राज्यस्तरीय समारोह दोपहर 12.30 से दोपहर 2.30 तक होगा। राज्य स्तरीय समारोह से सभी जिले लाइव जुड़े रहेंगे। समारोह में कोरोना काल में बेहतर कार्य करने वाले संस्थाओं को भी सम्मानित किया जाएगा।