
रांची । गैस सिलेंडर की कीमत अमूमन हर महीने बदलती रहती है। नई कीमत एक महीने तक प्रभावी होती है। एक दिसंबर से भी कंपनियों ने रेट की घोषणा की है। ये 31 दिसंबर तक प्रभावी होगा।
इंडेन के मुताबिक रांची सहित राज्य में 14.2 किलोग्राम वाले प्रति गैस सिलेंडर की कीमत 651.50 रुपये है। इसी तरह 19 किलोग्राम वाले व्यावसायिक गैस सिलेंडर की कीमत 1397 रुपये है।