थाना प्रभारी ने बाबा भोलेनाथ के श्रृंगार पूजन के लिए दिये दो मटुक

झारखंड धर्म/अध्यात्म
Spread the love

योगेश कुमार पांडेय

गिरिडीह । जिले के हीरोडीह थाना प्रभारी राधेश्याम पांडेय ने झारखंडधाम बाबा भोलेनाथ के श्रृंगार पूजन के लिए मंदिर न्‍यास समिति को काशी वाराणसी में निर्मित एक अर्ध्य व दो मटुक, अखंड दीप सोमवार को पूजन अर्चना के पश्चात अर्पित किये। इस अवसर पर उन्‍होंने कहा कि झारखंडधाम एक अलौकिक ऐतिहासिक दर्शनीय तीर्थ, पर्यटन स्थल है। इसका महाभारत में उल्लेख है। प्रशासनिक, सामाजिक स्तर पर कार्य करने से बाबा भोलेनाथ की प्रेरणा से ही एक सृंगी और दो मटुक बाबा भोलेनाथ के चरणों मे समर्पित किया हूं।

थाना प्रभारी प्रशासनिक स्तर पर सुदृढ़ कार्यदक्षता, पुलिस पब्लिक के बीच बेहतर संबंध, सहयोग के कारण लोगों में चर्चित हैं। इस अवसर पर थाना प्रभारी सहित झारखंडधाम प्रबंधन समिति न्यास समिति बोर्ड के अध्यक्ष सुभाष पंडा, सचिव सिकंदर पंडा, कोषाध्यक्ष नरेश पंडा, पंकज पंडा, नकुल पंडा, किशोर पंडा, नंदकिशोर पंडा, शालिग्राम पंडा, प्रदीप पंडा, थाना से ओमप्रकाश सिंह, सुरेंद्र राम, शैलेन्द्र राम, दीपक भारती, मोनू राम, राम आशीष सिंह, दिलीप कुमार सिंह, विनय कुमार  सहित अन्य मौजूद थे।