
- मास एंड वायड के भवन की है आकर्षक डिजाइन
रांची। रांची नगर निगम के बढ़ते दायित्वों और विस्तार को देखते हुए नए भवन का निर्माण कराया गया है। कचहरी के पास बना यह भवन पूर्वी भारत में वास्तुकला का अद्भुत नमूना है। इस भवन की डिजाइन दिल्ली की कंपनी मास एंड वायड ने बनाई है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को मोरहाबादी मैदान से ऑनलाइन इस भवन का उदघाटन करेंगे। खरमास के बाद रांची नगर निगम का काम नये भवन से शुरू हो जायेगा।
नया निगम भवन 0.83 एकड़ में निर्मित है। यह भवन भूतल प्लस आठ तल है। 11641 वर्गमीटर बिल्डअप एरिया है। बेसमेंट अलग से है। 64 कार पार्किंग एवं 100 मोटर साइकिल पार्किंग की व्यवस्था है। निचले तल पर आठ हजार वर्गफीट का जनसुविधा केंद्र एवं एटीएम का प्रावधान किया गया है। 10 व्यक्तियों की क्षमता की लिफ्ट भी है। सभी तल केंद्रीयकृत वातानुकूलित हैं।
मल्टपरपस हाल में 200 लोगों के बैठने की क्षमता है। कैफेटेरिया, रिकार्ड रूम और लाउंज की भी सुविधा है। इस भवन के निर्माण की लागत 32 करोड़ रुपये है।
इस नये भवन के पहले तल पर नगर आयुक्त, मेयर कक्ष और रिसेप्शन, बोर्ड मिटिंग कक्ष और दो लाबी है। दूसरे तल पर डिपटी मेयर, अपर नगर आयुक्त के केबिन और सिटी मैनेजर, इंजीनियरिंग विभाग और विभागीय कर्मचारियों के बैठने का प्रावधान किया गया है। तीसरे तल पर जल बोर्ड का कार्यालय, चीफ इंजीनियर, कार्यपालक अभियंता और सहायक अभियंता के कार्यालय हैं।
चौथे तल पर टाउन प्लानिंग शाखा, अभियंत्रण शाखा, विधि शाखा और सामान्य शाखा के कार्यालय हैं। पांचवें तल पर किचेन और कैफेटेरिया रहेगा। छठे तल पर राजस्व शाखा, रेगुलेशन ब्रांच और नजारत कार्यालय है। सातवें तल पर नगर विकास से संबंधित अन्य कार्यालय होंगे। आठवीं मंजिल पर मल्टी परपस हाल होगा।