रांची। जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने सदर अस्पताल से हटाए गए 155 सुरक्षा कर्मियों की पुनः बहाली को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और स्वास्थ विभाग के प्रधान सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी को पत्र लिखा है। इसमें विधायक ने आग्रह किया है कि 155 सुरक्षा कर्मियों की बहाली पुनः की जाए, ताकि सुरक्षाकर्मियों का परिवार बर्बाद होने से बच जाए।
विधायक ने यह भी कहा कि 155 सुरक्षाकर्मी 7 सालों तक मामूली मानदेय पर कार्य कर चुके हैं। ऐसे में इन लोगों को हटा देना उचित नहीं है, जबकि मैंने इस संबंध में विधानसभा सत्र में भी अपनी बातों से मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष और स्वास्थ्य मंत्री को अवगत करा चुका हूं। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया था कि इन लोगों की पुनः बहाली कर दी जाएगी। हालांकि अभी तक नहीं हुआ है। ऐसे में 155 सुरक्षाकर्मी भुखमरी के कगार पर हैं।
विधायक ने यह भी बताया कि सभी सुरक्षाकर्मी झारखंड के आदिवासी और मूलवासी स्थानीय लोग हैं। यह लोग सरकारी नौकरी नहीं मांग रहे हैं, बल्कि जो निजी सुरक्षा एजेंसी के माध्यम से काम कर रहे थे। उसी आधार पर किसी भी निजी एजेंसी के माध्यम से इन्हें पुनः नौकरी वापस की जाए।