गर्वनर हाउस से सटे भवन की दीवार पर उग्रवादी संगठन ने चिपकाया पोस्‍टर

अपराध झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड की राजधानी रांची में भी उग्रवादियों ने दस्‍तक दी है। शहर के व्‍यस्‍तम इलाके में स्थित गर्वनर हाउस से सटे भवन की दीवार पर पोस्‍टर चिपकाया है। इसमें पुलिस, प्रशासन, कोयला कंपनी को धमकी दी गई है। पुलिस ने पोस्टर को कब्जे में ले लिया है।

जानकारी के मुताबिक रातू रोड चौक के आगे देवकमल अस्पताल की दीवार में प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी ने पोस्टरबाजी की। यह अस्‍पताल गर्वनर हाउस, सीजेएम, मुख्‍यमंत्री निवास से सटा हुआ है। यहां लगातार पुलिस का पहरा रहता है। उग्रवादियों ने इसके माध्‍यम से ट्रांसपोर्ट मालिक, पुलिस-प्रशासन, कोयला कंपनी को धमकी दी है। साथ ही, चार दिनों तक कोयले की ट्रांसपोटिंग बंद करने की धमकी दी है। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची। बैनर को उतार दिया। पोस्‍टर को फाड़ दिया।

टीएसपीसी की तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति जोनल कमेटी की ओर से पोस्‍टर लगाया गया है। इसमें लिखा है कि शोषण, दमन, बलात्कारी, हत्या के खिलाफ में व्यापक जनता गरज उठे। नक्सली जांच के नाम पर एनआईए द्वारा विस्थापित प्रभावित निर्दोष आम जनता के साथ मारपीट और फर्जी मुकदमा करना बंद करें। एनआईए और पुलिस प्रशासन के दलाल दलाली करना बंद करें। सीसीएल, बीसीसीएल, एनटीपीसी के अधिकारी कर्मचारी द्वारा विस्थापित-प्रभावित आम जनता को धौंस-धमकी, मारपीट, गाली-गलौज करना बंद करें। एक भारत श्रेष्ठ भारत कहने वालों का देखो हाल, भारतीय विस्थापन नीति से जनता है बेहाल। नेता, मंत्री, सांसद, विधायक, सब चोर हैं पूजीपतियों की ओर हैं। विस्थापित, रैयतों को स्थापित एवं पुनर्वास के लिए प्रमाण पत्र सुपुर्द करें। हर जोर जुल्म की टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है।