गड़बड़ियों की शुरू हुई जांच, कांके के अंचलाधिकारी अनिल पर गिरी गाज

झारखंड
Spread the love

रांची। इंसान को अपनी गलतियों की सजा भुगतनी पड़ती है। कांके सीओ इसका ताजा उदाहरण हैं। इन्होंने गलती की और गलत का साथ भी दिया। अब सजा भुगत रहे हैं।जुमार नदी, बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी व सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर रिवर व्यू प्रोजेक्ट तैयार करने के मामले को जिला प्रशासन ने काफी गंभीरता से लिया है। लगातार दो एफआईआर कराने के बाद अब रांची डीसी छवि रंजन ने भू-राजस्व विभाग को कांके सीओ अनिल कुमार के खिलाफ कार्रवाई करने की अनुशंसा की है।


करीब 25 एकड़ में फैले इस प्रोजेक्ट में कांके सीओ की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है। रांची डीसी की चिट्ठी के बाद राजस्व विभाग की तरफ से कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
यहां बता दें कि कांके में रिंग रोड के बगल में जुमार नदी को भर कर समतलीकरण का काम किया जा रहा था। रोज वहां जेसीबी और बड़ी गाड़ियों की मदद से नदी को भरने का काम किया जा रहा था, लेकिन कांके सीओ की तरफ से इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गयी। इस मामले पर रांची प्रशासन हरकत में आया और दो एफआईआर की।