किसानों के समर्थन में खुलकर मैदान में आये तेजस्वी यादव

बिहार
Spread the love

पटना। किसान कानून को रद्द करने की मांग पर अड़े देश के किसानों के समर्थन में अब तेजस्वी यादव भी खुलकर मैदान में आ गये है।पटना में शुक्रवार को राजद प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेस में तेजस्वी यादव ने केन्द्र सरकार के इस कानून को किसान और गरीब विरोधी करार दिया है।

तेजस्वी ने केन्द्र सरकार पर सभी सरकारी संस्थाओं को निजी हाथों में बेचने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार अब किसानों को भी मजदूर बनाना चाह रही है। कृषि कानून को जीएसटी और नोटबंदी की तरह जन विरोधी बताते हुए तेजस्वी ने कहा कि जब सरकार कह रही है कि एमएसपी पर अनाज की खरीद होगी, तो लिखकर क्यों नहीं देती।तेजस्वी ने प्रधानमंत्री पर भी निशाना साधते हुए कहा कि देश में इतना बड़ा आंदोलन हो रहा है और प्रधानमंत्री मौन हैं। यह अत्यंत दुखद है।