कोलकाता । भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर में चुनाव प्रचार करने पहुंचे हैं। यहां उनकी गाड़ी पर टीएमसी कार्यकर्ताओं ने पथराव किया है। इससे पहले टीएमसी पर भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला करने का आरोप भी लगा है। हालांकि टीएमसी ने आरोपों से इनकार किया है। श्री नड्डा दो दिवसीय बंगाल दौरे पर पहुंचे हैं। आज उनका दूसरा व अंतिम दिन है।
पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके लेकर भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व सक्रिय हो गया है। लगातार केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठा पदधारी बंगाल का दौरा कर रहे हैं। इसी क्रम में श्री नड्डा भी दौरे पर हैं।
पथवराव की घटना के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने श्री नड्डा की सुरक्षा में चूक को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार से जवाब मांगा है। इस संबंध में राज्य सरकार को पत्र लिखा गया है। राज्य के मुख्य सचिव को इस संबंध में जवाब दाखिल करना है। सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है।
पश्चिम बंगाल के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के राज्य के दौरे के दौरान सुरक्षा में चूक हुई है। कल उनके कार्यक्रमों में पुलिस की कोई मौजूदगी नहीं थी। मैंने गृह मंत्री अमित शाह और प्रशासन को इस संबंध में पत्र लिखा है।