पटना में बस से निकलने लगी चिंगारी, बाल-बाल बचे यात्री

बिहार
Spread the love

पटना। राजधानी पटना में अहले सुबह बीच सड़क पर यात्रियों से भरी सिटी बस से चिंगारी निकलने लगी। यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया। पटना जंक्शन से शकुना मोड़ जाने वाली सिटी बस जब बुद्ध मार्ग पहुंची, तो इंजन के पास से चिंगारियां निकलने लगीं।

इसे देखते ही यात्रियों ने चिल्लाना शुरू कर दिया। ड्राइवर ने बस रोकी और यात्री खिड़की और दरवाजे से कूद-कूद कर भागने लगे।भीड़ भरी सड़क के बीचों बीच बस के रूक जाने से लंबा जाम लग गया। अचानक सड़क पर बस रूकने और लोगों के चिल्लाने-भागने की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी जमा हो गए। समय पर बस रोक कर खाली कर लेने के कारण किसी प्रकार के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।