नई दिल्ली । छठी जेपीएससी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 11 जनवरी, 2021 तक के लिए टल गई। प्रार्थी शारदानंद ने कोर्ट में मामला दायर किया है।
प्रार्थियों के मुताबिक दायर केस की सुनवाई बेंच के अवकाश में चले जाने के कारण 11 जनवरी 2021 तक टल गई है। प्रार्थी ने आयोग द्वारा मिनिमम क्वालीफाइंग मार्क्स के नियम का पालन नहीं किए जाने एवं पेपर 1 हिंदी-इंग्लिश के अंक को मेरिट निर्धारण में जोड़ दिए जाने को चुनौती दी है।
विदित हो कि छठी जेपीएससी से संबंधित कई महत्वपूर्ण मामले झारखंड हाई कोर्ट में लंबित है। इनकी सुनवाई जनवरी, 2021 में होनी है। यह जानकारी जेपीएससी अभ्यार्थी अनिल पन्ना, राज कुमार मिंज, शशि पन्ना, मुकेश कुमार एवं राजीव कुमार ने दी।