गिरिडीह। झारखंड पुलिस ने गिरिडीह जिले के नक्सल प्रभावित पीरटांड़ इलाके के खुखरा थाना क्षेत्र से 10-10 लाख के तीन इनामी नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक 10 लाख रुपए की इनामी हार्डकोर महिला नक्सली भी शामिल है।
नक्सलियों के पास से एके-47 व भारी मात्रा में कारतूस आदि बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार नक्सलियों में दस-दस लाख के तीन इनामी नक्सली प्रशांत मांझी उर्फ छोटका, सुधीर किस्कू उर्फ सुलेमान हांसदा व प्रभा उर्फ जया शामिल हैं।
वहीं भाकपा माओवादी दस्ते के तीन अन्य सदस्य छोटेलाल हांसदा, उज्ज्वल और रंजीत टुडू शामिल हैं।